scriptबस यात्री से मारपीट | Bus passenger assault | Patrika News
जयपुर

बस यात्री से मारपीट

बंसीलाल ओड ने पुलिस थाना घड़साना में निजी बस चालक और परिचालक के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जयपुरFeb 07, 2016 / 07:57 pm

jainarayan purohit

बंसीलाल ओड ने पुलिस थाना घड़साना में निजी बस चालक और परिचालक के खिलाफ मारपीट कर रुपए छीनने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार वह और उसकी मां मिन्द्रा बाई लुनिया से श्रीगंगानगर जाने के लिए एक निजी बस से रवाना हुए। बस पदमपुर से सात-आठ किलोमीटर आगे गई तो उसने मां को बाथरूम जाने के लिए बस रोकने को कहा तो चालक और परिचालक ने उसके साथ मारपीट की। उसकी जेब से दस हजार रुपए भी निकाल लिए और उन्हें बस से उतार दिया।

Hindi News / Jaipur / बस यात्री से मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो