scriptतमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान | Tamil Nadu devotees donate Rs 5 crore to Tirupati temple | Patrika News
हैदराबाद

तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान

आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला में है तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिरनौ दानदाताओं के समूह ने तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम को दिया दान
 

हैदराबादAug 08, 2023 / 06:22 pm

Devkumar Singodiya

तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान

तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान

तिरूमला. चेन्‍नई के वेंकटनारायण रोड िस्थत श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के विस्तार के लिए 9 दानदाताओं के एक समूह ने 5 करोड़ 11 लाख रुपए का दान किया है। यह राशि तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम को भेंट की गई है। दानदाताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अन्नमय्या भवन में मंदिर निकाय के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सौंपा है। दान से मिली राशि का उपयोग मंदिर की भूमि खरीदने के लिए किया जाएगा। तमिलनाडु राज्य के लिए टीटीडी की स्थानीय सलाहकार समिति (एलएसी) के अध्यक्ष शेखर रेड्डी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
मंदिर के लिए होगी भूमि खरीद
टीटीडी ने बयान में राशि को लेकर कहा है कि यह धन राशि चेन्नई के वेंकटनारायण रोड पर मौजूदा श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के विस्तार के लिए इस्‍तेमाल में लाई जाएगी। इससे मंदिर के लिए भूमि की खरीद खरीदी जाएगी।
दुनिया के धनी संस्थान में शुमार
तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के तिरुमला में है। तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम दुनिया के सबसे धनी संस्‍थानों में से एक है। कुछ महीने पहले मंदिर प्रबंधन ने कहा था कि तिरुपति बालाजी मंदिर का करीब 5,300 करोड़ रुपये का 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ रुपये कैश बैंकों में जमा हैं। इस तरह इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी।

Hindi News / Hyderabad / तमिलनाडु के भक्तों ने तिरुपति मंदिर को 5 करोड़ रुपये का दिया दान

ट्रेंडिंग वीडियो