scriptमहाराष्ट्र के मैनचेस्टर में इस बार कड़े मुकाबले के आसार, कांग्रेस एवं भाजपा के बीच होती रही है टक्कर, पिछले चुनाव में जीता था निर्दलीय | Patrika News
हुबली

महाराष्ट्र के मैनचेस्टर में इस बार कड़े मुकाबले के आसार, कांग्रेस एवं भाजपा के बीच होती रही है टक्कर, पिछले चुनाव में जीता था निर्दलीय

इचलकरंजी विधानसभा क्षेत्र: स्थानीय लोगों की मांग- पॉवरलूम इकाइयों को मिले पर्याप्त बिजली

हुबलीOct 23, 2024 / 11:12 am

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

election

election

महाराष्ट्र के इचलकरंजी में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। भाजपा गठबंधन की ओर से पूर्व जिला परिषद सदस्य राहुल अवाडे उम्मीदवार बनाए गए हैं। उनके पिता प्रकाश अवाड़े वर्तमान में निर्दलीय विधायक है। प्रकाश अवाडे 1990, 1995 एवं 2004 में भी विधायक रह चुके हैं। 2009 एवं 2014 में वे भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे। बाद में 2019 में निर्दलीय लड़े और जीते। हालांकि कांग्रेस गठबंधन की ओर से अभी इस सीट को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रकाशअन्ना अवाडे को 1,16,523 मत मिले थे। तब भाजपा के सुरेश गणपति हलवनकर को 66,863 मत मिले।
कपड़ा उद्योग से आई समृद्धि
महाराष्ट्र के विकास में इचलकरंजी का महत्वपूर्ण स्थान है। इचलकरंजी का तेजी से विकास हुआ है और आज यह कपड़ा उद्योग के प्रमुख केंद्रों में से एक बन गया है। इचलकरंजी का ऐतिहासिक महत्व है और इसे महाराष्ट्र का मैनचेस्टर भी कहा जाता है। घोरपड़े परिवार के संस्थापकों में से एक नारो महादेव ने 1708 ई. में इचलकरंजी को अपनी राजधानी बनाया था। इचलकरंजी के शासक ने इचलकरंजी में महल और अन्य सार्वजनिक इमारतों का निर्माण कराया। इचलकरंजी जागीर को 1949 में बॉम्बे प्रेसीडेंसी में मिला दिया गया लेकिन आजादी के बाद इस शहर का विकास तेज गति से हुआ। यह एक शैक्षणिक केंद्र भी है। कपड़ा और पावरलूम उद्योग के विकास ने यहां समृद्धि लाई है। इचलकरंजी अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी प्रसिद्ध है और इसकी सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है।
इचलकरंजी विधानसभा क्षेत्र (कब कौन जीता)
2019 – प्रकाशअन्ना अवाडे- निर्दलीय
2014- सुरेश हलवनकर- भाजपा
2009- सुरेश हलवनकर- भाजपा
2004- प्रकाशअन्ना अवाडे -कांग्रेस
1999- प्रकाशअन्ना अवाडे -कांग्रेस
1995- प्रकाशअन्ना अवाडे- कांग्रेस
1990- के.एल.मालाबडे- भाकपा
1985- कल्लप्पा अवाडे -कांग्रेस
1980- कल्लप्पा अवाडे- कांग्रेस
1978- शिवगोण्डा पाटिल – भाकपा
पॉवरलूम इकाइयों को मिले सहूलियत
इचलकरंजी निवासी बिजनेसमैन दूदावरसिंह अर्थण्डी ने कहा, क्षेत्र में बड़ी संख्या में पॉवरलूम इकाइयां हैं। ऐसे में इन इकाइयों को पर्याप्त बिजली दी जानी चाहिए। यहां कृष्णा एवं पंचगंगा नदियां बहती हैं। पहले पंचगंगा से पानी दिया जाता था। बाद में कृष्णा से पेयजल आपूर्ति की जाने लगी। राजस्थान मूल के लोग यहां कपड़े के कारोबार से बड़ी संख्या में जुड़े हुए हैं। यहां का कपड़े की देशभर में मांग है।

Hindi News / Hubli / महाराष्ट्र के मैनचेस्टर में इस बार कड़े मुकाबले के आसार, कांग्रेस एवं भाजपा के बीच होती रही है टक्कर, पिछले चुनाव में जीता था निर्दलीय

ट्रेंडिंग वीडियो