क्षेत्रीय संगठन जद-एस सितंबर 2023 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गया और भाजपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उसने तीन निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार बनाए। पार्टी ने दो सीटें मांड्या और कोलार जीती। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि ने गुलबर्गा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उमेश जाधव को हराया। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और शोभा करंदलाजे (भाजपा)क्रमश: धारवाड़ और बैंगलोर उत्तर लोकसभा क्षेत्रों से निर्वाचित घोषित किए गए हैं। एक अन्य केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा को कांग्रेस मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे ने बीदर में हराया। मैसूर में पूर्व मैसूर राजघराने के वंशज भाजपा के यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार को निर्वाचित घोषित किया गया तथा पार्टी के दिग्गज नेता बी.एस. येडियूरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र ने शिमोगा निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की। भाजपा से निष्कासित नेता के.एस. ईश्वरप्पा और फिल्म स्टार शिवराजकुमार की पत्नी गीता शिवराजकुमार को शिवमोग्गा में राघवेंद्र ने हराया। भगवा पार्टी की युवा शाखा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या (बैंगलोर दक्षिण), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (उत्तर कन्नड़) और विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी (उडुपी-चिकमगलूरु) को भी विजेता घोषित किया गया। समाज कल्याण मंत्री एच.सी. महादेवप्पा के बेटे सुनी बोस (चामराजनगर निर्वाचन क्षेत्र), पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली की बेटी प्रियंका जारकीहोली (चिक्कोडी) और वन मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे (बीदर) ने चुनाव जीता। दावणगेरे निर्वाचन क्षेत्र में वीरशैव-लिंगायत के दिग्गज शमनूर शिवशंकरप्पा की बहू और कांग्रेस उम्मीदवार प्रभा मल्लिकार्जुन ने भाजपा की गायत्री सिद्धेश्वर को हराया। प्रभा मल्लिकार्जुन के पति एस.एस. मल्लिकार्जुन सिद्धरामय्या सरकार में खान और भूविज्ञान मंत्री हैं। गायत्री सिद्धेश्वर सांसद जी.एम. सिद्धेश्वर की पत्नी हैं। हारे हुए मंत्रियों के बच्चों में सौम्या रेड्डी (रामलिंगा रेड्डी की बेटी) बैंगलोर दक्षिण, मृणाल रवींद्र हेब्बालकर बेलगाम (लक्ष्मी हेब्बालकर के बेटे), संयुक्ता पाटिल बागलकोट (शिवानंद पाटिल की बेटी) शामिल है। बैंगलोर सेंट्रल में कांग्रेस उम्मीदवार मंसूर अली खान, जो कि पूर्व राज्यसभा उपसभापति के. रहमान खान के बेटे हैं, भाजपा के पी.सी. मोहन से हार गए। तीनों पूर्व मुख्यमंत्री जद-एस के एच.डी. कुमारस्वामी मांड्या निर्वाचन क्षेत्र में, हावेरी क्षेत्र में भाजपा के बसवराज बोम्मई और बेलगाम निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के जगदीश शेट्टर ने जीत दर्ज की। हासन जिले में यौन शोषण के कई मामलों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवण्णा कांग्रेस उम्मीदवार श्रेयस पटेल से हार गए। रेवण्णा को पहले ही जद-एस ने निलंबित कर दिया है।