scriptबेलगावी को हुब्बल्ली, गोवा और हैदराबाद से जोडऩे वाली नई उड़ानें होंगी शुरू | Patrika News
हुबली

बेलगावी को हुब्बल्ली, गोवा और हैदराबाद से जोडऩे वाली नई उड़ानें होंगी शुरू

दक्षिणी हिस्से में हवाई यात्रा को मिलेगा बढ़ावा

हुबलीOct 28, 2024 / 05:48 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

हवाई यात्रा

हवाई यात्रा

गोवा स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 ने बेलगावी को तीन शहरों हुब्बल्ली, गोवा और हैदराबाद से जोडऩे वाली दैनिक उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई हैं। इससे दक्षिणी हिस्से में हवाई यात्रा को बढ़ावा मिल सकेगा। एयरलाइन ने अपने शीतकालीन शेड्यूल स्लॉट के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से अनुमोदन प्राप्त कर लिया है। क्षेत्रीय हवाई यात्रा की मांग लगातार बढ़ रही है। देश में क्षेत्रीय एयरलाइंस छोटे शहरों के बीच हवाई संपर्क को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। केन्द्र सरकार ने लंबे समय से बेहतर क्षेत्रीय हवाई यात्रा की आवश्यकता पर जोर दिया है।
व्यापारियों ने किया स्वागत
इस घोषणा का विशेष रूप से बेलगावी एवं हुब्बल्ली के व्यापारिक समुदाय ने स्वागत किया है। हालांकि एयरलाइन ने अभी तक अपने उड़ान संचालन के लिए सटीक आरंभ तिथि का खुलासा नहीं किया है। वर्तमान में बेलगावी और गोवा के बीच हवाई यात्रा के सीमित विकल्प हैं। नई उड़ानों से यात्रा का समय कम होने की उम्मीद है। बेलगावी और हुब्बल्ली के साथ-साथ हैदराबाद के बीच दैनिक उड़ानों से अंतरराज्यीय यात्रा को मजबूती मिल सकेगी। हुब्बल्ली और हैदराबाद प्रमुख व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्रों के रूप में जाने जाते हैं। दैनिक उड़ान सेवाओं से इन शहरों के बीच आवागमन को सुव्यवस्थित करने में मदद मिल सकेगी।

Hindi News / Hubli / बेलगावी को हुब्बल्ली, गोवा और हैदराबाद से जोडऩे वाली नई उड़ानें होंगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो