scriptविद्यार्थियों को मिलेगा मंच, भाषण प्रतियोगिता 21 सितम्बर को | Patrika News
हुबली

विद्यार्थियों को मिलेगा मंच, भाषण प्रतियोगिता 21 सितम्बर को

राजस्थान पत्रिका एवं श्री जैन राजस्थानी विद्या प्रचारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में

हुबलीSep 18, 2024 / 06:30 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

भाषण प्रतियोगिता

भाषण प्रतियोगिता

राजस्थान पत्रिका हुब्बल्ली एवं श्री जैन राजस्थानी विद्या प्रचारक मंडल हुब्बल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे शांतिनाथ हिंदी हाई स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता दो वर्ग में
श्री जैन राजस्थानी विद्या प्रचारक मंडल के चेयरमैन भंवरलाल सी. जैन सिवाना ने बताया कि हिंदी को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने को लेकर यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की जाएगी। सीनियर वर्ग में कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। वहीं जूनियर वर्ग में कक्षा 5 से 7 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सीनियर वर्ग में भाषण का विषय हमारे त्यौहार रखा गया है वहीं जूनियर वर्ग का विषय हमारा देश रखा गया है।
अव्वल विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत
हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सीनियर वर्ग में हर प्रतिभागी को तीन मिनट तथा जूनिवर वर्ग के प्रतिभागी को दो मिनट का समय दिया जाएगा।
छिपी प्रतिभाएं उभरेंगी
जैन ने बताया कि स्कूल में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इससे विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आती है।

Hindi News/ Hubli / विद्यार्थियों को मिलेगा मंच, भाषण प्रतियोगिता 21 सितम्बर को

ट्रेंडिंग वीडियो