scriptसरकार ने दिलाया जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा का भरोसा | Kamkumar Nandi Maharaj | Patrika News
हुबली

सरकार ने दिलाया जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा का भरोसा

– गृह मंत्री परमेश्वर ने जैन समुदाय की मांगों पर उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
– जैन संतों के विहार के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में आवास के लिए शिक्षा मंत्री से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा
– जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या की कड़ी निंदा
 
 

हुबलीJul 10, 2023 / 02:45 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

Kamkumar Nandi Maharaj

Kamkumar Nandi Maharaj news

हुब्बल्ली. कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में सभी जैन साधु-साध्वियों को समुचित सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाएगी। जैन संतों के विहार के दौरान शैक्षणिक संस्थानों में आवास व्यवस्था के लिए शिक्षा मंत्री के साथ चर्चा कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। जैन समाज के सभी मंदिरों-स्थानकों में भी पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिलाया। गृह मंत्री ने जैन समाज की प्रमुख चार मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बेलगावी जिले के चिकोडी तालुक के हिरेकोडी ग्राम में जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को वरुर स्थित नवग्रह तीर्थ में आचार्य गुणधरनंदी से मुलाक़ात कर आचार्य एवं जैन समाज की चार मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इनमें सर्व जैन धर्म के सभी साधु-संतों के लिए सुरक्षा प्रदान करने, विहार यात्रा के दौरान स्कूल में आवास व्यवस्था करने, जैन मंदिर-स्थानक सहित अन्य भवनों की सुरक्षा तथा सरकार की ओर से जैन निगम मंडल की घोषणा करने सहित अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे पहले रविवार को गृह मंत्री जी.परमेश्वर तथा धारवाड़ जिला प्रभारी एवं श्रम मंत्री संतोष लाड ने आचार्य से फोन पर बात कर सभी मांगो पर आवशयक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। साथ ही सोमवार को वरूर में आकर मिलने की बात कर अनशन तोडऩे का आग्रह किया था। मंत्री के आश्वासन पर आचार्य गुणधरनंदी ने रविवार को अनशन समाप्त कर आहार ग्रहण किया था। सोमवार को गृह मंत्री जी. परमेश्वर, धारवाड़ जिला प्रभारी एवं श्रम मंत्री संतोष लाड, विधायक अब्बय्या प्रसाद ने वरुर जाकर आचार्य गुणधरनंदी से मुलाक़ात कर सभी मुद्दों पर चर्चा की। सभी मांगों पर सरकार की ओर से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान गृह मंत्री परमेश्वर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आचार्य गुणधरनंदी ने हमारे आग्रह पर अनशन वापस लिया है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। सुरक्षा का आश्वासन गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि जैन समाज की सभी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साधु-साध्वियों की सुरक्षा के लिए जल्द पुलिस विभाग को आदेश दिया जाएगा। साधु-साध्वियों के विहार के लिए स्कूल में आवास व्यवस्था के लिए शिक्षा मंत्री से चर्चा कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री से चर्चा कर जैन निगम मंडल की दिशा में जल्द विचार किया जाएगा। जैन समाज के सभी मंदिर-स्थानक व भवनों में भी आवश्यक सुरक्षा के बन्दोबन्त किए जाएंगे।
मंत्री का आभार

प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय अल्पसंखयक कल्याण कार्यक्रम समिति के सदस्य महेन्द्र सिंघी हुब्बल्ली ने समस्य जैन समुदाय की मांगों पर उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्री जी. परमेश्वर, धारवाड़ जिला प्रभारी एवं श्रम मंत्री संतोष लाड, हुब्बल्ली-धारवाड़ पूर्व से विधायक अब्बय्या प्रसाद समेत अन्य नेताओ का आभार जताया हैं।
कई गणमान्य लोग थे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल पाटिल, सदानंद डांगणावर, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र बिलगी, विमल तालिकोटि, शान्तनाथ होतपेटी, कागानवर, भारतीय जैन संघठना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौतम बाफना मोकलसर, गजेंद्र गढ़ जैन समाज के अध्यक्ष अशोक बागमार सहित जैन समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Hubli / सरकार ने दिलाया जैन साधु-साध्वियों की सुरक्षा का भरोसा

ट्रेंडिंग वीडियो