scriptअभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार | From now on, the artists are preparing for the construction of Ganesh | Patrika News
हुबली

अभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार

अभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार

हुबलीAug 07, 2021 / 12:26 pm

S F Munshi

अभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार

अभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार

अभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार
-ऑर्डर के अनुसार ही मूर्तियां बनाने का फैसला
उडुपी
बारिश के दिनों में देश भर में गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास के साथ मनाने की प्रथा काफी प्राचीन है। दस सितम्बर से आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव की तैयारी अभी से चल रही है। नागपंचमी के पश्चात गणेशजी की प्रतिमा के ऑर्डर आने शुरू होते हैं। गणेश प्रतिमा बनाने में समय तो लग ही जाता है। कलाकार अभी से ही प्रतिमा निर्माण की तैयारी में लगे हैं। नागपंचमी के पश्चात प्रतिमा निर्मांण कार्य में तेजी आएगी। पिछली बार कोरोना की वजह से गणेश चतुर्थी पर्व नीरस था। इस बार कोरोना की लहर तेज होने के बावजूद गणेशजी प्रतिमा की मांग कम नहीं हुई। पिछले साल प्रतिमाएं छोटे-छोटे आकार की बनाई गई थीं। कुछ जगहों पर पिछले साल की तरह ही ऑर्डर भी प्राप्त हो रहे हैं।
पिछले साल सरकार तथा पर्यावरण विभाग की ओर से स्पष्ट तौर पर जानकारी न मिलने की वजह से कई उलझनें खड़ी हो गई थी। पिछले साल के अनुरूप ही इस भी ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं। घर में पूजे जाने वाले गणेशजी की प्रतिमा के ऑर्डर ही मिल रहे हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है यही वजह कि इन दिनों बिना रंग वाली प्रतिमा की मांग ही अधिक है।
इनका कहना है
रमेश किदियूरु (प्रतिमा कलाकार)
कई ऑर्डर पहले से ही प्राप्त हो चुके हैं। नागपंचमी के पश्चात ही तस्वीर साफ होगी।
विनय कामत
अक्सर लोग छोटी प्रतिमा के ऑर्डर ही देते हैं। गणेशोत्सव के लिए बिना ऑयलपेंट वाली एक-डेढ़ फीट की प्रतिमा की मांग बढ़ी है।
देवराज नायक, प्रतिमाकार
हर साल की तरह इस साल भी बिना रंग वाले तथा रंगवाले प्रतिमा के ऑर्डर मिले हैं।
किन्निमूल्की कौशिककुमार (कलाकार)

Hindi News / Hubli / अभी से गणेश प्रतिमा निर्माण की तैयारी में जुटे हैं कलाकार

ट्रेंडिंग वीडियो