इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ करते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार गिराया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी हमास की कैद में 100 से ज़्यादा बंधक हैं जिनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इज़रायली सेना ने भी हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी थी, जो अभी भी जारी है। हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में अब तक इज़रायल के 800 से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं, लेकिन फिलिस्तीनियों को इस युद्ध की वजह से काफी नुकसान हो रहा है। इज़रायली सेना के हमलों में अब तक 46 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें हमास के हज़ारों आतंकी भी शामिल हैं। अब इज़रायली सेना को हमास के एक खूंखार कमांडर को मार गिराने में कामयाबी मिली है।
अब्द अल-हादी सबा को किया ढेर
इज़रायली सेना लगातार हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जगह-जगह हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। मंगलवार को इज़रायली सेना ने हमास के एक और कमांडर को ढेर करने की पुष्टि की। इज़रायली सेना ने हमास की नुखबा प्लाटून (Nukhba Platoon) के कमांडर अब्द अल-हादी सबा (Abd al-Hadi Sabah) को मार गिराया है।
इज़रायली सेना ने एक ड्रोन अटैक में सबा को ढेर कर दिया। यह ड्रोन अटैक दक्षिणी गाज़ा के खान यूनिस क्षेत्र में किया गया, जहाँ सबा छिपा हुआ था। सबा ने 7 अक्टूबर के हत्याकांड के दौरान किबुत्ज़ नीर ओज़ में घुसपैठ में अहम भूमिका निभाई थी। सबा ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान इज़रायली सैनिकों के खिलाफ कई आतंकी हमलों का नेतृत्व किया है।
इज़रायल की कार्रवाई रहेगी जारी
इज़रायली सेना ने साफ कर दिया है कि हमास के जिन आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हुए आतंकी हमले में हिस्सा लिया था, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/world-news/new-year-brings-more-inflation-in-pakistan-with-hike-in-petrol-diesel-price-19278939" target="_blank" rel="noreferrer noopener">नए साल में जनता पर महंगाई की मार, पाकिस्तान में बढ़ी पेट्रोल-डीज़ल की कीमत
Hindi News / world / इज़रायली सेना को मिली एक और कामयाबी, हमास के खूंखार कमांडर को किया ढेर