संभल के मंदिर परिसर में खुदाई, कुएं से मिली 3 खंडित मूर्तियां
Sambhal: संभल के प्राचीन मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान कुएं से तीन प्राचीन मूर्तियां मिलीं, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल, इस मामले को लेकर आगे जांच चल रही है।
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर परिसर में मौजूद कुएं की करीब 20 फुट तक खुदाई की गई। इस दौरान तीन खंडित मूर्तियां मिली है। यह मूर्तियां माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की बताई जा रही हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही, “मंदिर से तीन मूर्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।”
46 साल बाद खुला मंदिर
संभल में यह मंदिर साल 1978 से बंद था। करीब 46 साल बाद 14 दिसंबर 2024 को प्रशासन द्वारा मंदिर का द्वार खोला गया। इस दौरान मंदिर में कई मूर्तियां मिली, जिसमें शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा शामिल है। इसके बाद प्रशासन ने मंदिर को साफ किया और 15 दिसंबर को विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में पूजा शुरू हुई।
16 दिसंबर को स्थानीय लोगों ने मंदिर पर ‘प्राचीन संभलेश्वर महादेव’ लिखा। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर हर हर महादेव और ॐ नमः शिवाय लिखा है। इस प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मंदिर दशकों पुराना है। 1978 में हुए दंगे के बाद जब कोई यहां रहने के लिए तैयार नहीं हुआ तो मंदिर को बंद कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर और उसके परिसर में मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। कार्बन डेटिंग की सहायता से यह पता लगाया जाएगा कि यह मंदिर कितने साल पुराना है और परिसर में मौजूद कुआं कब बनाया गया था। इसके लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) को पत्र लिखा है।
Hindi News / Sambhal / संभल के मंदिर परिसर में खुदाई, कुएं से मिली 3 खंडित मूर्तियां