शंकर माधवन ने क्या कहा ?
संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर शंकर माधवन ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे महाकुंभ में भाग लेने के लिए ऊपरवाले की कृपा से अवसर मिला है। दोपहर ढाई बजे मेरा प्रोग्राम है। 144 साल बाद लगे इस महाकुंभ में गाने का मौका मिल रहा है ये मेरे लिए सबसे बाद आशीर्वाद है। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी को यही कहना चाहूंगा कि मैं जब वहां जाऊंगा तो सभी के लिए प्रार्थना करूंगा। सबके अच्छे स्वस्थ्य के की कामना करूंगा। बहुत सारा प्यार। सबके जीवन में मुस्कान हो।
कहां होगा शंकर माधवन का कार्यक्रम ?
गंगा पंडाल में श्रोतागण बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन के सुरों की गंगा में सराबोर होकर आनंद की डुबकी लगाएंगे। वहीं यमुना पंडाल में काशी के संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थी मंगला चरण के माध्यम से ईश्वर के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे। कब है शंकर माधवन का कार्यक्रम ?
शंकर माधवन ने आगे कहा कि महाकुंभ को लेकर बहुत उत्त्साहित हैं। मेरा तो पहला विजिट है। में दो बार परफॉर्म करने वाला हूं। मेरा पहला परफॉरमेंस 16 जनवरी को है और दूसरा 28 जनवरी को निरंजनी अखाडा के अंदर परफॉर्म करने वाला हूं। तो मुझे दो बार परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है ये बहुत बड़ी बात है। मैं आज वापस जाऊंगा और फिर 28 को वापस आऊंगा।