दरअसल, मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रदेशवासी खुशहाल रहें और राजस्थान देश का नंबर वन विकसित राज्य बने, इसी की कामना के लिए मां के दरबार में आया हूं। बताया जा रहा है कि सीएम भजन लाल शर्मा शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। जिसके बाद वह रात में सर्किट हाउस में रूकेंगे।
RBM अस्पताल का किया निरीक्षण
बता दें, भरतपुर के अपने दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल ने RBM अस्पताल की नई बिल्डिंग के निर्माण और अस्पताल में जारी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल के विकास कार्यों का मैप भी देखा। RBM अस्पताल से वह लोहागढ़ किले के अंदर किशोरी महल के विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
कृषि उपज मंडी के लोगों से की बातचीत
इसके अलावा सीएम भजन लाल शर्मा भरपुर की कृषि उपज मंडी भी पहुंचे, जहां उन्होंने मंडी पदाधिकारियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद सीएम ने बस में बैठकर कुम्हेर गेट से हीरादास चौराहे तक प्रस्तावित फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। इससे पहले आज मुख्यमंत्री के हैलीपेड पहुंचने पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. ऋतु बनावत, संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, जिला कलक्टर अमित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन ने उनका स्वागत-अभिनंदन किया।