EVM पर लगातार उठ रहे सवाल
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के नतीजों में कांग्रेस (Congress) को मिली हार के बाद ईवीएम पर नेताओं द्वारा सवाल उठाया जा रहा है। नतीजों के अगले दिन ही कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम की खामियों के बारे में जानकारी दी। इस मामले में उन्होंने बैटरी पर सवाल उठाते हुए शिकायत भी दी थी। कांग्रेस पार्टी द्वारा हरियाणा में मिली हार के बाद लगातार ईवीएम और बैटरी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख का होगा ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग आज यानि मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दोनों राज्यों के चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले विपक्षी नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़े किए जा रहे है। वहीं इसके लिए कांग्रेस ने बकायदा चुनाव आयोग के पास शिकायत भी की है। चुनाव आयोग ने दावा किया है कि ईवीएम सुरक्षित है और कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती है।