पत्नी की देखभाल के लिए ली थी वीआरएस रिश्तेदार शैलेन्द्र ऋषि ने बताया कि दीपिका को बीपी और शुगर की बीमारी थी। उनके बच्चे नहीं थे। दीपिका दिनभर घर पर अकेले रहती थी। पत्नी की देखभाल के लिए देवेन्द्र ने तीन साल पहले ही नौकरी से वीआरएस ले ली थी। मंगलवार शाम को ऑफिस में उनका विदाई समारोह रखा था। संदल सुबह ड्यूटी पर गए थे और दीपिका व रिश्तेदार घर में स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। घर में विशेष सजावट की गई थी और रंगोली बनाई थी। घर पर ही पार्टी भी रखी थी। विदाई समारोह में कर्मचारियों की ओर से देवेंद्र और दीपिका को माला पहनाई जा रही थी। इसी दौरान दीपिका को बेचैनी होने लगी और वे कुर्सी से निढाल होकर गिरने लगी तो पति व कर्मचारियों ने संभाला। और तुरंत झालावाड़ रोड िस्थत एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन दीपिका की मौत हो गई।