scriptJaipur Tanker Blast: हादसे के क्या रहे कारण, LPG टैंकर में कैसे हुआ ब्लास्ट? CCTV फुटेज में सामने आई वजह | Bhankrota Tanker Blast What reasons for accident how did LPG tanker blast reason was revealed in CCTV footage | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast: हादसे के क्या रहे कारण, LPG टैंकर में कैसे हुआ ब्लास्ट? CCTV फुटेज में सामने आई वजह

Bhankrota Tanker Blast News: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ। इस दुर्घटना में 8 लोग जिंदा जल गए तथा 35 से ज्यादा झुलस गए।

जयपुरDec 20, 2024 / 02:00 pm

Nirmal Pareek

Bhankrota Tanker Blast
Bhankrota Tanker Blast News: राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में अलसुबह एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ। इसके बाद लगी आग ने 40 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और इस दुर्घटना में 8 लोग जिंदा जल गए तथा 35 से ज्यादा झुलस गए। जयपुर के सवाई SMS अस्पताल प्रशासन से म‍िली जानकारी के अनुसार 8 लोगों की मौत हो चुकी है और आग में झुलसे लगभग 35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं।

8 की मौत, 6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर

वहीं, SMS अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि पहले दो-तीन मरीज आए थे, इसके बाद अचानक बहुत सारे मरीज लाए गए। इनमें 4 की पहले ही मौत हो चुकी थी। अभी की स्थिति में हमारे पास 42 मरीज पहंच चुके है, कुल 8 डेथ हो चुकी है, भर्ती मरीजों में 10 से 12 मरीज ऐसे हैं, जो 60 फीसदी से ज्यादा जले हैं। 6 मरीज अभी वेंटिलेटर पर हैं।
इस घटना के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय नेताओं ने भी दुख जताया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर जानकारी ली। इससे पहल मुख्‍यमंत्री शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम घटनास्‍थल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है।

PM और CM ने किया मुआवजे का एलान

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताते हुए हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं घायलों को 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।
वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मुआवजे का एलान करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

CCTV फुटेज में सामने आई वजह

घटनास्थल से सामने आए CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि भांकरोटा में DPS स्कूल के सामने LPG से भरा टैंकर टैंकर यू-टर्न ले रहा था, यह टैंकर अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहा था। इस दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी, फिर नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया। टक्कर के बाद आग और धुंए का बादल छा गया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गाड़ियों में आग फैल गई।
यह भी पढ़ें

Jaipur Tanker Blast: हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर

जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से हुआ है। इस हादसे के बाद ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। बता दें, हादसा इतना भयावह था कि कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।

पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पुलिस से 9166347551, 8764868431, 7300363636 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: हादसे के क्या रहे कारण, LPG टैंकर में कैसे हुआ ब्लास्ट? CCTV फुटेज में सामने आई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो