scriptएक ठेकेदार…कह दे ओपी राजभर पैसा लिया है, कमीशन मामले में योगी के मंत्री ने दी गाली    | A contractor...say OP has taken Rajbhar money, Yogi's minister abused in the commission matter | Patrika News
गाजीपुर

एक ठेकेदार…कह दे ओपी राजभर पैसा लिया है, कमीशन मामले में योगी के मंत्री ने दी गाली   

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश के ठेकेदारों को लेकर गाली दिया है। मीडिया से बात करते हुए उनके बोलने का अंदाज बदल गया। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

गाजीपुरDec 27, 2024 / 05:52 pm

Nishant Kumar

OP Rajbhar, BJP, Samajwadi Party
play icon image

OP Rajbhar

उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंखयक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मेडीअ से बात करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। सड़क मरम्मत में कमीशन के सवाल पर ठेकेदारों के लिए ओपी राजभर ने असामाजिक भाषा का इस्तेमाल किया। 

ओपी राजभर ने क्या कहा ? 

गालीपुर में सड़क के मरम्मत के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि जब आप शिकायत करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है तो नौबत पैदा होती है। हम तो लखनऊ-दिल्ली से लगकर के पैसा भेजवा देते हैं। ये सड़क अच्छी बन जाये लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। ठेकेदार सही नहीं बनाये तो जांच होगी ही। 
यह भी पढ़ें

अमित शाह के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने क्या कह दिया ? बाबासाहेब के विरोधी रहे हैं…!

ओपी राजभर: जूता-जूता मरूंगा

ओपी राजभर ने कमीशन की बात पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि एक ठेकेदार कह दे मंत्री जी को पैसा दिया है। बुला लाओ उसके मेरे सामने। जूता-जूता मरूंगा ऐसा ठेकेदार को। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं। ओपी राजभर गाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहें।   

Hindi News / Ghazipur / एक ठेकेदार…कह दे ओपी राजभर पैसा लिया है, कमीशन मामले में योगी के मंत्री ने दी गाली   

ट्रेंडिंग वीडियो