उन्होंने कहा कि बैंक से पैसा लूटने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक। इंडिया गठबंधन में दरार की बात पर उन्होंने कहा कि मानता बनर्जी और सोनिया गांधी दोनों ही अच्छे नेता हैं और मिल जुल कर मामला सुलझा लिया जाएगा। इनके बीच मतभेद हो सकते हैं परंतु मनभेद नहीं हो सकते।
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने चुनावों में जबरदस्त धांधली की है। अब ईवीएम हटाओ अभियान चलेगा और मोदी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता को लूट रहे। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जनता त्रस्त है।