आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या कहा ?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी ने कहा कि मंदिर और मस्जिद का झगड़ा सांप्रदायिक झगड़ा है। जैसे-जैसे ऐसे झगड़े बढ़ रहे हैं, कुछ लोग नेता बन रहे हैं। अगर नेता बनना ही एकमात्र लक्ष्य है, तो ऐसे झगड़े सही नहीं हैं। जो लोग सिर्फ नेता बनने के लिए संघर्ष शुरू करते हैं वे सही नहीं है।
शहाबुद्दीन रिजवी ने क्या कहा ?
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि मोहन भागवत ने जो आज कहा वो पहले भी कह चुके हैं। उन्होंने कहा है कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने की ज़रूरत नहीं है।
मोहन भगवत की बातों का अमल करना चाहिए
शहाबुद्दीन रिजवी ने आगे कहा कि हम इस बयान का स्वागत करते हैं। हिंदू समाज को खासतौर पर उनकी बातें सुननी चाहिए। उन्होंने जो बातें कही हैं वो देश की एकता, अखंडता और शांति के लिए हैं। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के संदर्भ में बातें कही हैं इसलिए उनकी बातें सुनी जानी चाहिए और उन पर अमल किया जाना चाहिए। Mohan Bhagwat ने क्या कहा ?
पुणे में सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु’ विषय पर गुरुवार को व्याख्यान में मोहन भागवत ने समावेशी समाज की वकालत करते हुए मंदिर-मस्जिद के नाम पर उठ रहे नए विवादों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है।