बता दें कि स्टैला की पड़ोसन ने उन्हें जो जवाब दिया उसे सुन वे हैरान रह गईं। महिला ने उन्हें बताया कि ‘हम हर रोज़ इतने सारे कपड़े धोते हैं, इनके बाद जब हम उन्हें सुखाने के लिए ड्रायर में डालते हैं तो उनमें निकालते समय उनमें सिकुड़न देखने को मिलती है।’ स्टैला की पड़ोसी ने बताया कि ‘उसके बाद हम उसे आयरन करते हैं। जिसमें पूरा दिन निकल जाता है। लेकिन बर्फ के सिर्फ कुछ टुकड़ों से कपड़ों में सिकुड़न की दिक्कत दूर हो सकती है।’ बता दें कि बर्फ की वजह से कपड़ों पर सिलवटें नहीं आती और उन पर आयरन करने की जरूरत नहीं पड़ती। ड्रायर में कपड़ों को सूखने में मदद के लिए गर्म हवा पास होती है। बर्फ डालने पर बर्फ गर्म हवा की वजह से तेजी से पिघलने लगती है। ऐसे में वाशिंग मशीन के ड्रायर में भाप पैदा होती है जिससे कपड़ों की सिकुड़न ठीक हो जाती है।