scriptचीन में एक महिला कर सकेगी एक से अधिक शादियां, जानिए क्यों उठी अजीबोगरीब मांग | Women get right to have more than one husband | Patrika News
हॉट ऑन वेब

चीन में एक महिला कर सकेगी एक से अधिक शादियां, जानिए क्यों उठी अजीबोगरीब मांग

Highlights-चीन में प्राचीन काल से अब तक शादी के रीति-रिवाज़ निरंतर बदलते रहे हैं- इन सबके बीच शादी (Wedding in China) को लेकर एक और अजीबोगरीब खबर आ रही है-बताया जा रहा है कि चीन में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए एक हैरान कर देने वाली मांग उठी है

Jun 12, 2020 / 02:32 pm

Ruchi Sharma

चीन में एक महिला कर सकेगी एक से अधिक शादियां, जानिए क्यों उठी अजीबोगरीब मांग

चीन में एक महिला कर सकेगी एक से अधिक शादियां, जानिए क्यों उठी अजीबोगरीब मांग

नई दिल्ली. भारत की तरह ही, चीन (China) एक लम्बे इतिहास वाला विशाल देश है। इसी प्रांत के वुहान (Wuhan) शहर से कोरोना वायरस (Coronavirus in China) संक्रमण के फैलने की शुरुआत हुई है। चीन में प्राचीन काल से अब तक शादी के रीति-रिवाज़ निरंतर बदलते रहे हैं। इन सबके बीच शादी (Wedding in China) को लेकर एक और अजीबोगरीब खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चीन में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए एक हैरान कर देने वाली मांग उठी है। मांग है कि महिलाओं को एक से अधिक पुरुषों से शादी रचाने का हक मिले।
महिलाओं को एक से अधिक पुरुषों से शादी का हक

बता दें ये सुझाव इसलिए दिया गया है क्योंकि चीन में अविवाहित पुरुषों की तादाज ज्यादा है। ये पुरुषों के लिए संकट का सबब बनती जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक 3 करोड़ पुरुष अविवाहित रह जाएंगे। इस संकट के समाधान के लिए चीन के एक प्रफेसर ने अधिकारियों को महिलाओं को एक से अधिक पुरुषों से शादी रचाने का सुझाव दिया है और बदलाव लाने की बात कही है।
अविवाहित पुरुषों की समस्या का होगा समाधान

चीनी अर्थशास्‍त्री यी कांग एनजी ने कहा कि चीन में महिलाओं को अगर कुछ समय के लिए ही यह अधिकार दिया जाए तो कई अविवाहित पुरुषों की समस्या का समाधान हो सकता है। इससे अविवाहित रह गए पुरुषों की संख्या में कमी आएगी। प्रफेसर एनजी फूदान यूनिवर्सिटी में प्रफेसर हैं।

दुलहन का दिल जीतने के लिए रखनी होगी प्रतियोगिता

प्रफेसर एनजी ने जानकारी देते हुए बताया कि अविवाहित पुरुषों के लिए आने वाले समय में योग्‍य दुलहन की तलाश करना बेहद कठिन काम होगा। उन्‍होंने कहा कि अधेड़ उम्र के अविवाहित व्‍यक्ति के लिए दुलहन का दिल जीतने के लिए युवाओं से प्रतियोगिता करनी होगी। एेसा इसलिए क्योंकि दुलहनों की संख्या कम है। उन्‍होंने कहा, ‘(यदि पुरुष की) स्‍वाभाविक जैविक और मनोवैज्ञानिक आवश्‍यकता ठीक ढंग से पूरी नहीं होगी तो इसका निश्चित रूप से इसका उनकी खुशी पर बुरा असर पड़ेगा।’

Hindi News / Hot On Web / चीन में एक महिला कर सकेगी एक से अधिक शादियां, जानिए क्यों उठी अजीबोगरीब मांग

ट्रेंडिंग वीडियो