पंचांग के अनुसार इस बार विवाह पंचमी खरमास के दौरान पड़ रही है और आज के दिन शनिवार भी है। ऐसे में इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। आज कुछ खास उपायों को अपना कर आप रातों रात अपनी किस्मत बदल सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
शुभ ग्रहों की प्रधानता और शुभ संयोग होने के कारण आज श्रीराम व सीताजी की विशेष पूजा और विवाह का त्वरित फल मिलेगा। विवाह पंचमी का दिन शादी-ब्याह में आनेवाली दिक्कतें दूर करने और दांपत्य जीवन में सुख प्राप्त करने का भी दिन है। इस दिन श्रीराम और माता सीता की पूजा कर उनका विधिवत विवाह करवाना चाहिए। इससे अविवाहितों की विवाह बाधा दूर होगी और विवाहित कपल्स को जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी।
इस दिन विष्णुजी के अवतार श्रीराम के साथ ही भगवान कृष्ण की पूजा भी करना चाहिए। इससे हर तरह के दुख दूर हो जाते हैं तथा घर में समस्त प्रकार की सुख-संपत्ति आती है। यदि संभव हो तो प्रतिदिन किसी न किसी पशु अथवा पक्षी को भोजन खिलाना चाहिए, इससे भी अचानक आने वाले कष्ट समाप्त होते हैं।
आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि प्रारंभ 18 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 02-22 मिनट पर हुई थी तथा मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि समाप्त 19 दिसंबर दिन शनिवार दोपहर 02-14 मिनट पर होगी। पंचमी उदया तिथि 19 दिसंबर को शनिवार को होगी।