scriptमुंह से 80 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, हैरान कर देगी शख्‍स की कहानी | Vikas Swami of Meerut created a world record by lifting 80 kg with his mouth | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मुंह से 80 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, हैरान कर देगी शख्‍स की कहानी

World Record: 38 साल के विकास स्वामी ने हाथ के बल खड़े होकर अपने मुंह से 80 किलोग्राम से ज्‍यादा वजन उठाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी विकास ने कई चमत्‍कार‍िक प्रदर्शन कर अपनी अपनी हिम्मत का लोहा मनवाया है।

Aug 22, 2023 / 10:19 am

Jyoti Singh

vikas_swami_of_meerut_created_a_world_record_by_lifting_80_kg_with_his_mouth.png

जिंदगी में हादसे किसी के साथ भी हो सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी अगर आपने अपने अंदर जज्बा कायम कर रखा है तो आप जिंदगी की मुश्किलों से कभी नहीं डर सकते। कुछ ऐसा ही जज्बा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रहने वाले 38 साल के विकास स्वामी के अंदर है। जिन्होंने हाथ के बल खड़े होकर अपने मुंह से 80 किलोग्राम से ज्‍यादा वजन उठाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी विकास ने कई चमत्‍कार‍िक प्रदर्शन कर अपनी अपनी हिम्मत का लोहा मनवाया है।

साल 2010 में करनावल गांव के रहने वाले विकास स्वामी ने बाइक एक्सीडेंट के दौरान काफी मुश्किलों का सामना किया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। डॉक्‍टरों ने यहां तक क‍ह दिया कि इसे बचा पाना संभव नहीं। यह किसी भी क्षण मर सकता है, लेकिन तभी चमत्‍कार हुआ और मौत को मात देते हुए विकास जिंदा बच गए। अपनी जीविका चलाने के लिए विकास ने एक प्राइवेट स्‍कूल में ड्राइवर की नौकरी तक की।

विकास के मुताबिक, साल 2019 में उनकी स्कूल से नौकरी छूट गई जिसके बाद वह एक स्‍कूल में योग टीचर बन गए। बच्‍चों को योगा सिखाने लगा लेकिन फ‍िर लॉकडाउन में यह नौकरी छूट गई। जिसके बाद उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी। उसी समय हाथ के बल खड़े होकर वजन उठाने का अभ्यास शुरू किया। तब 6 किलो की 2 ईंट उठाया करते थे, लेकिन अब उन्‍हें भरोसा है कि 100 किलो से ज्‍यादा वजन उठा सकते हैं। इसी मेहनत ने आज उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े – बच्ची के ऊपर से गुजरी 3 बाइक लेकिन उसे छू नहीं पाई, वीडियो कर देगी दंग

Hindi News / Hot On Web / मुंह से 80 किलो वजन उठाकर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, हैरान कर देगी शख्‍स की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो