ये भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर में टूटा अरहान और रश्मि देसाई का रिश्ता, नहीं होगें कभी एक साथ!
आपको बता दें, बिग बॉस के बीते रोज सामने आए एपिसोड में सभी घरवाले डाइनिंग एरिया में बैठकर खाना खाते हैं। तभी असीम घर में रेजर देखते हैं। असीम रेजर के बारे में वहां बैठे विशाल और पारस से पूछते हैं। इसके बाद असीम रियाज (Asim Riaz), विकास गुप्ता से कहते हैं कि यहां एक एलोवेरा रेजर भी है। तुम्हें अगर जरूरत हो तो तुम इसे इस्तेमाल कर सकते हो।
ये भी पढ़ें: ‘टाइफाइड’ की वजह से अस्पताल में भर्ती में हुए सिद्धार्थ शुक्ला, सलमान खान ने वीडियो कॉल कर जाना हाल
असीम रियाज (Asim Riaz) का ये कमेंट विकास गुप्ता को पसंद नहीं आया तो उसने असीम को अपने पास बुलाकर कहते हैं कि उन्हें कुछ भी बोलने से पहले सोच लेना चाहिए। असीम अपने बारे में सफाई देते हुए कहते हैं कि पारस भी ये इस्तेमाल करता है और उन्हें किसी गलत अंदाज में उनसे ये नहीं कहा था।
इसके बाद विशाल, पारस और शहनाज विकास की नकल उतारकर उनका खूब मजाक उड़ाते हैं। उनको लगता है कि एलोवेरा रेजर की आड़ में विकास गुप्ता की सेक्सुअलिटी पर बात कर रहे हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की असीम रियाज (Asim Riaz) और विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की यह खींचातान आगे क्या मोड़ लेती है। बिग बॉस और मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।