यह भी पढ़े :— लव मैरिज के बाद मायके गई लड़की, ससुराल में धरने पर बैठा पति, रखी ये मांग
13,143 वोटों से जीते
एक रिपोर्ट के अनुसार, केंटकी में रैबि हैश के छोटे समुदाय ने फ्रांसीसी बुलडॉग को अपना नया नेता के रूप में चुना है। आपका यह जानकर हैरानी होगी कि रैबिट हैश हिस्टोरिकल सोसाइटी के अनुसार, विल्बर बीस्ट ने 13,143 मतों से चुनाव जीता। बताया जा रहा है कि रैबिट हैश ओहियो नदी के किनारे एक अनधिकृत समुदाय है। वह साल 1990 से कुत्ते को अपना मेयर चुनते आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, विल्बर पद ग्रहण करने के साथ ही वह रैबिट हैश हिस्टोरिकल सोसायटी और अन्य धर्मार्थ कारणों के लिए धन जुटाने में मदद करेगा।
यह भी पढ़े :— बेडरूम में पेड़ के साथ गिरा मधुमक्ख्यिों का छत्ता, महिला की हो गई ऐसी हालत, रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
फेसबुक पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा, ‘रैबिट हैश में मेयर चुनाव सपन्न हुआ। विल्बर बीस्ट नए मेयर बन चुके हैं। 22,985 वोट में से उनको 13,143 वोट मिले। दूसरे नंबर पर जैक रैबिट बीगल एंड पोपी गोल्डन रिट्रीवर रहे। तीसरे स्थान पर लेडी स्टोन रहे। वहीं 12 वर्षीय बॉर्डर कोली को शहर के राजदूत के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखने में कामयाब रहीं।