कछुए ने शेर को पानी पीने से रोका
सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई वीडियो शेयर किए जाते हैं। पिछले महीने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था जिसमें शेर के सामने कछुए की हिम्मत दिखती है। दरअसल एक शेर नदी किनारे खड़े होकर पानी पी रहा होता है। तभी एक कछुआ नदी में तैरता हुए वहाँ आ जाता है और शेर को पानी पीने से रोकने के लिए उसके मुंह के पास आ जाता है जिससे शेर पानी नहीं पी सके। कछुए की इस हरकत को देखकर शेर अपना मुंह दूसरी तरफ करके पानी पीने लगता है पर कछुआ उस तरफ जाकर भी शेर को पानी पीने से रोकने लगता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर कछुए के शेर को पानी पीने से रोकने का वीडियो वायरल हो गया है और इसे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यूज़र्स भी कछुए की हिम्मत से हैरान हैं पर उसकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।