ये लड़की हजारों फुट ऊंची बिल्डिंगों पर खिंचवाती है फोटो, वजह हैरान करने वाली
महिला ने हफ्तों तक घर में छुपाकर रखा बॉयफ्रेंड का शव, जब पता चली वजह तो सब रह गए दंग
ट्विटर ( Twitter ) पर सुशमा दाते नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो ( video ) में देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर भजन-कीर्तन गाया जा रहा है। वहीं पीछे एक सफेद रंग का कुत्ता भी खड़ा है। हैरान करने वाली बात ये है कि वो भजन के सुर में सुर मिला रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। ये वीडियो महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के पुणे ( Pune ) का है जो कि अब सोशल मीडिया ( social media ) पर जमकर वायरल ( Viral ) हो रहा है।
पति की इस गंदी आदत से पत्नी थी परेशान मांग लिया तलाक, वजह है हैरान करने वाली
यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘ये छोटा भक्त कुत्ता मेरे दोस्त के कारखाने पर रहता है। हर गुरुवार शाम को बिना चूके वो बगल के मंदिर ( Temple ) में चला जाता है और कीर्तन में शामिल होता है। वो प्रसाद खाता है और फिर वापस कारखाने पर लौट आता है। हर गुरुवार को।’