नहीं देखा होगा आईएएस ऑफिसर का ये रूप, 10 मिनट पहले ऑफिस आकर उठा लेता है झाड़ू…
हर साल परेड में हिस्सा लेने वाली ये मादा हाथी सही से चल भी नहीं पाती है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि किसी जीव को दुख देना आशीर्वाद या पवित्र कैसे कहा जा सकता है। टिकिरी की इस हालत को देखने से लगता है कि दुनिया कितनी निर्मम है। किसी को भी उसकी आंखों में आंसू नहीं दिखते।
दो साल पुराने फेसबुक पोस्ट ने लड़की को डाला मुसीबत में, लिखी थी ऐसी बात अब पुलिस में पहुंचा मामला
बता दें कि इस मादा हाथी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग जमकर हाथी के मालिक और परेड का आयोजन करने वालों की आलोचना कर रहे हैं। पर्यटन और वन्यजीव मंत्री जॉन अमरातुंगा ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव अधिकारियों को जांच करने का आदेश दिया है। फिलहाल इस बात की सत्यता की जांच की जा रही है कि क्या वाकई उसके खराब स्वास्थ्य के बावजूद उसे एक लंबी परेड में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया या नहीं।