scriptसांप ने किया बिज्जू पर हमला, गंवाई जान | Snake attacks Honey Badger, gets killed | Patrika News
हॉट ऑन वेब

सांप ने किया बिज्जू पर हमला, गंवाई जान

जंगल में जंगली जानवरों के बीच लड़ाई होना एक सामान्य बात है। ऐसी ही एक लड़ाई हुई बिज्जू और सांप के बीच। आइए जानते हैं दोनों की इस लड़ाई में किस जानवर ने बाज़ी मारी।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:26 pm

Tanay Mishra

Honey Badger Vs. Snake

Honey Badger Vs. Snake

जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं और उनके बीच अक्सर ही लड़ाई भी होती रहती है। यह काफी सामान्य बात है। सोशल मीडिया पर भी जंगली जानवरों के बीच होने वाली लड़ाई के वीडियो अक्सर ही देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई का ऐसा ही एक वीडियो है, जिसमें बिज्जू (Honey Badger) और सांप (Snake) की लड़ाई होती है। बिज्जू को सबसे निडर जानवरों में से एक माना जाता है, तो सांप भी एक चालाक जानवर है।

बिज्जू पर किया सांप ने हमला

सोशल मीडिया पर बिज्जू और सांप की लड़ाई का एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि बिज्जू जंगल में आगे बढ़ रहा है और तभी अचानक से एक सांप बिज्जू पर हमला कर देता है।

बिज्जू से लड़ाई में सांप ने गंवाई अपनी जान

वीडियो में दिखाया गया है कि सांप लगातार बिज्जू पर हमला करता है, लेकिन बिज्जू उसके हमले को झेल लेता है। सांप के हमलों का बिज्जू पर कोई खास असर नहीं होता देख सांप वहाँ से रेंगकर जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करता है, पर बिज्जू उसे अपने मुंह से पकड़ लेता है और उठा लेता है। उसके बाद बिज्जू सांप को ज़मीन पर पटक कर उसे अपने पंजों से पकड़ लेता है और काटना शुरू कर देता है। कुछ ही देर में बिज्जू की पकड़ में सांप का सर आ जाता है और बिज्जू लगातार अपने नुकीले दांतों से सांप के सर पर हमला करता है और कुछ ही देर में सांप मर जाता है।


यह भी पढ़ें

सड़क पर स्टंटबाजी पड़ी शख्स को भारी, मिला ऐसा सबक कि उड़े होश

Hindi News / Hot On Web / सांप ने किया बिज्जू पर हमला, गंवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो