scriptकोरोना के बाद भी चीन का नहीं भरा मन, रेस्टोरेंट में बेचने वाले थे 700 बिल्लियां | Smugglers Ready To Sell 700 Cats In Restaurants Of China,Team Rescued | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोरोना के बाद भी चीन का नहीं भरा मन, रेस्टोरेंट में बेचने वाले थे 700 बिल्लियां

Cats Smuggling in China : स्मॉल एनिमल रेस्क्यू टीम ने छापेमारी करके बिल्लियों को बचाया
गंदे और जंक खाए पिंजरे में रखने से कई बिल्लियां हुईं घायल

Jun 13, 2020 / 11:11 pm

Soma Roy

cats1.jpg

Cats Smuggling in China

नई दिल्ली। चीन के वुहान (Wuhan) से पूरे देश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) की कहर से अभी तक लोग जूझ रहे हैं। माना जाता है कि ये वायरस वुहान के वेटेनरी मार्केट (veterinary market) से फैली थी। जंगली जानवारों से होने वाली बीमारी के बावजूद चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने दोबारा ये खेल शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि उत्तरी चीन में लगभग सात सौ बिल्लियों की स्मगलिंग (Smuggling of Cats) की जा रही थी। इन्हें रेस्टोरेंट में बेचा जाना था, लेकिन वक्त रहते स्मॉल एनिमल रेस्क्यू टीम ने छापेमारी करके उन्हें बचा लिया।
रेस्क्यू टीम के मुताबिक बिल्लियों को रेस्त्रां में भोजन के रूप में परोसा जाने वाला था। इन्हें बेहद गंदे पिंजरों में कैद किया गया था। उनमें से कई बिल्लियां बीमार और घायल भी थीं। पशु तस्करों ने बिल्लियों को चोरी करके लाए थे, जिसकी वो तस्करी करने वाले थे। टीम ने बेजुबानों को शांक्सी प्रांत के लिनफेन से बरामद किया। एक दर्जन से ज्यादा जंग खाए पिंजरे बरामद हुए हैं जिसमें दर्द से करहाती बिल्लियां कैद थीं। रेस्क्यू टीम ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।
इस वक्त बिल्लियों को प्राथमिक उपचार के लिए टीम ने अपने पास रखा है। इनके ठीक होते ही जल्द ही इन्हें गोद लेने की प्रक्रिया के तहत रखा जाएगा। बिल्लियों के साथ हो रहे इस जुल्म का वीडियो सुश्री ली नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में वह कह रही थीं कि बिल्लियों को बेहद गंदे और जंक खाए पिंजरों में रखा गया है। जिसकी वजह से वो घायल हो गई हैं, जबकि कई को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।

Hindi News / Hot On Web / कोरोना के बाद भी चीन का नहीं भरा मन, रेस्टोरेंट में बेचने वाले थे 700 बिल्लियां

ट्रेंडिंग वीडियो