आपको बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस नेता राजेश पायलट के घर हुआ था। सचिन ने नई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की और गाजियाबाद के आई.एम.टी से मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल किया, इसके बाद वो आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए और उन्होंने वहां की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की।
आपको बता दें कि विदेश में पढ़ाई के दौरान ही सचिन पायलेट को सारा अबदुल्ला से प्यार हो गया। आपको बता दें कि सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। बता दें सारा और सचिन ने एक दूसरे से प्यार तो कर लिया था लेकिन धर्म इन दोनों के आड़े आ रहा था, जहां सचिन हिंदू परिवार से आते हैं वहीं सारा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और यही वजह है कि इन दोनों की शादी के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे थे।
बता दें कि सारा ने सचिन को कई साल तक डेट किया था और यही वजह है कि वो सचिन से अलग नहीं होना चाहती थी। आपको बता दें कि ये दोनों भारत वापस आने के बाद एक- दूसरे से ई-मेल और फोन के जरिए बात करते थे।
आपको बता दें कि सारा और सचिन के परिवार वाले इन दोनों की शादी के खिलाफ थे। सचिन और सारा ने कई महीनों तक अपने परिवार को मनाने के लिए जद्दोजहद की लेकिन समय बीतने के बावजूद इन सब का कोई नतीजा नहीं निकल रहा था और आखिर में इन दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर साल 2004 में शादी रचा ली और अब ये दोनों खुशहाल ज़िंदगी जी रहे हैं।