scriptप्यार में अंधे होकर अपने प्रेमी को गलती से भी न दें यह चीज, ऐसे बितानी पड़ सकती है पूरी ज़िंदगी | rose day special juliet rose most expensive flower | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्यार में अंधे होकर अपने प्रेमी को गलती से भी न दें यह चीज, ऐसे बितानी पड़ सकती है पूरी ज़िंदगी

कमर्शियल ब्रीडिंग के कारण अब गुलाब किसी भी देश में आसानी से मिल जाता है। जिस गुलाब के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं उसे आसानी से उगाया नहीं जा सकता।

Feb 06, 2019 / 02:11 pm

Priya Singh

rose day special juliet rose most expensive flower

प्यार में अंधे होकर अपने प्रेमी को गलती से भी न दें यह चीज, ऐसे बितानी पड़ सकती है पूरी ज़िंदगी

नई दिल्ली। कल से वेलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है। वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है रोज डे। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। कल के दिन कई यंग लोगों के हाथ में आपको गुलाब नज़र आ जाएगा। किसी से पूछा जाए कि गुलाब की कितनी प्रजातियां होती हैं तो शायद वह इस सवाल का जबाब न दे पाए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि गुलाब की लगभग 100 प्रकार की प्रजातियां होती हैं जिनकी और उपप्रजातियां होती हैं। जो ज्यादातर एशिया में उगाए जाते हैं। लेकिन कमर्शियल ब्रीडिंग के कारण अब गुलाब किसी भी देश में आसानी से मिल जाता है। जिस गुलाब के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं उसे आसानी से उगाया नहीं जा सकता। इस गुलाब को ब्रीडिंग द्वारा बनाया गया है जिसे मशहूर फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन कई गुलाबों की ब्रीडिंग करके बनाया है। जूलियट रोज के नाम से मशहूर इस गुलाब को बड़े-बड़े रईस भी खरीदने से पहले एक बार सोचते हैं। दुनिया के सबसे महंगे गुलाब जूलियट रोज को बनाने में डेविड ऑस्टिन को 15 साल लग गए थे।

rose day special juliet rose most expensive flower

इस रेयर प्रजाति को 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाया गया था। इसे इतने साल में सफल होने की वजह से ही इसकी कीमत करोड़ों में है। जी हां यह सच है। जूलियट रोज को दुनिया को सबसे महंगा फूल माना जाता है। आम दिनों में 25 से 30 रूपए में बिकने वाले आम गुलाब वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे पर 80 से 100 रूपए तक में मिलते हैं। लेकिन जूलियट रोज साल के 12 महीने एक ही कीमत पर बिकता है। इसकी कीमत पांच मिलियन डॉलर ( लगभग 35 करोड़ रुपए) के करीब होती है। लेकिन मौजूदा कीमत की बात करें तो अब यह 26 करोड़ में खरीदा जा सकता है। लेकिन कीमत में गिरावट आने के बाद भी इस गुलाब को खरीदने की हैसियत हर किसी की नहीं होती।

Hindi News / Hot On Web / प्यार में अंधे होकर अपने प्रेमी को गलती से भी न दें यह चीज, ऐसे बितानी पड़ सकती है पूरी ज़िंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो