महिला ने ओवन में पिज्जा बनने रखा था लेकिन अंदर अचानक तड़पने लगा सांप, खोलकर देखा तो सब चौंक गए
अदालत के अनुसार, सनागा ने 48 मर्दों को बहलाया-फुसलाया और फिर अपने फ्लैट पर ले गया था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि इसने 190 मर्दों को अपना शिकार बनाया। सनागा इंडोनेशिया का है। अदालत ने इस शख्स को 136 बलात्कार, 8 बलात्कार की कोशिश और अन्य यौन अपराधों यानि कुल 4 अपराधों का दोषी पाया है। सनागा पहले ही दो मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, सनागा नाइट क्लब और बार से बाहर निकलने वाले पुरुषों का इंतजार करता था, जिसके बाद वो उन्हें बहला फुसलाकर अपने फ्लैट पर ले जाता था। बलात्कार से पहले वो पुरुषों को बेहोशी की दवा दे देता था, जिसके चलते पीड़ितों को होश आने के बाद ही नहीं चलता था कि उनके साथ क्या हुआ।
सनागा जिन मर्दों को अपना शिकार बनाता था, उनके लिए वो शराब या टैक्सी आदि मंगवाने की पेशकश भी करता था। जून 2017 में जब वो एक शख्स के साथ बलात्कार करने की कोशिश कर रहा था, तब शख्स को होश आ गया और उसने पुलिस को बुला लिया। वहीं पुलिस ने सनागा का मोबाइल कब्जे में लिया तो उसमें सैकड़ों घंटों की फुटेज मिली, ये सब उसने बलात्कार के दौरान बनाई थी। वहीं गिरफ्तारी से पहले वो ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स’ से पीएचडी कर रहा था। दूसरी तरफ अपने बचाव में सनागा ने कहा कि उसने सभी मर्दों की सहमति से उनसे संबंध और वीडियो बनाए, लेकिन कोर्ट ने उसकी दलीलों को बकवास बताया और खारिज कर दिया। जांच में सामने आया कि ये आमतौर पर उन पुरुषों को अपना निशाना बनाता था जो समलैंगिक नहीं थे। पुलिस ने कहा कि ब्रिटेन के पूरे न्यायिक इतिहास में सनागा सबसे ‘खतरनाक बलात्कारी’ है।