कभी सैफई महोत्सव में गाना गाती थीं अपर्णा यादव, ऐसे बनीं मुलायम सिंह यादव की बहू
राजीव प्रताप रूडी ठेला मालिक रंजीत कुमार सिंह से गोलगप्पे खाते-खाते पूछते हैं कि पहले आप कहां काम करते थे? गोलगप्पे का आनंद लेते हुए रूडी कहते हैं “बहुत जबरदस्त।” इसके बाद रूडी रंजीत से यह पूछते हुए नज़र आते हैं कि “दिनभर में कितना बेच लेते हैं आप?” ठेला मालिक रंजीत जवाब देते हैं 2500 से 2700।
167 वर्ष पुराना है भारतीय रेल का इतिहास, जानें ब्रिटिश शासकों के क्यों डाली थी रेल की नींव
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का चुनाव अभियान में बना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक दिन की कमाई सुनकर बीजेपी प्रत्याशी सहित वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। बता दें कि राजीव प्रताप रूडी ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि सारण से सांसद और मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री रह चुके राजीव प्रताप रूडी इस बार भी सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं।