scriptफेक अलर्ट: CAA के विरोध प्रदर्शन में शेयर किया ‘मुस्लिम राष्ट्र बनाने’ का पोस्टर? वायरल हो रही है प्रियंका गांधी की फोटो | Poster of Creating Muslim Nation not shared in CAA protests priyanka | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: CAA के विरोध प्रदर्शन में शेयर किया ‘मुस्लिम राष्ट्र बनाने’ का पोस्टर? वायरल हो रही है प्रियंका गांधी की फोटो

सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है फोटो
लोग इसी दावे के साथ आगे शेयर कर रहे हैं

Dec 26, 2019 / 10:41 am

Prakash Chand Joshi

Poster of Creating Muslim Nation not shared in CAA protests

Poster of Creating Muslim Nation not shared in CAA protests

नई दिल्ली: देशभर में सीएए ( CAA ) यानि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर बवाल कटा। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के नाम पर कई उपद्रवियों ने सरकारी और गैर-सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी धरना करते हुए नजर आए। लेकिन इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर इसी मुद्दे से जुड़ी प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

cab2.png

वीडियो: सीएम केजरीवाल की फिसली जुबान, बोले- हमारी सरकार ने ‘दवा-दारू’ फ्री की

क्या है वायरल फोटो में

दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर नागरिक संशोधन कानू के विरोध में 16 दिसंबर 2019 को आयोजित धरना प्रदर्शन से है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई थीं। वहीं वायरल फोटो में एक प्रदर्शनकारी बैठा हुआ है, जिसके हाथ पर प्लेकार्ड है और उस पर हिंदी में लिखा हुआ है ‘कैब हटाओ’, इस देश को मुस्लिम राष्ट्र बनाओ। इस फोटो में प्रियंका गांधी भी बैठी है। उनके साथ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी समेत कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/priyankagandhi?ref_src=twsrc%5Etfw

सच आ गया सामने

हमने जब इस फोटो की पड़ताल की तो पाया कि इस फोटो को एडिट यानि फोटोशॉप किया गया है। किसी ने प्लेकार्ड पर लिखे नारे को ही बदल दिया। दरअसल, हमें प्रियंका गांधी के आधिकारिक ट्विटर पर इस प्रदर्शन की असली तस्वीर मिली। उनके ट्विटर अकाउंट पर 16 दिसंबर 2019 के प्रदर्शन की दो तस्वीरें शेयर की गई। वहीं हमें गूगल पर वो असली फोटो भी मिली, जिसको एडिट किया गया। असल में उस प्लेकार्ड पर लिखा है ‘लाठी-गोली नहीं, रोजगारी-रोटी दो’। इसी प्लेकार्ड को एडिट किया गया है। ऐसे में पड़ताल में हमें पता चला कि इस फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

cab1.png

Hindi News / Hot On Web / फेक अलर्ट: CAA के विरोध प्रदर्शन में शेयर किया ‘मुस्लिम राष्ट्र बनाने’ का पोस्टर? वायरल हो रही है प्रियंका गांधी की फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो