लॉकडाउन में हार्दिक और क्रुणाल ने बिस्तर पर खेला Table Tennis, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
इस बार तो कुछ बड़ा ही मजेदार वाकया हुआ। दरअसल एक शख्स ने ‘महाभारत’ ( Mahabharata ) के किसी सीन में ‘कूलर’ खोज निकाला बस फिर क्या थे सोशल मीडिया पर तहलका मचना तय था। एक शख्स ने उसका स्क्रीनशॉट लिया और फोटो इंटरनेट पर डाल दी।
इसके बाद सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर्स ने इस गलती पर भरपूर मौज की। एक यूजर ने कहा, ‘भीष्म पितामाह कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं, मारो मुझे।’ लेकिन इस स्क्रीनशॉट का सच सामने आने के बाद मीम्म बनाकर खिंचाई करने में लगे लोगों को शर्मिंदा होना पड़ा।
असल में टीवी ( TV ) पर एक सीन में ‘डेजर्ट कूलर’ जैसा कुछ नहीं है, जो भीष्म पितामाह (मुकेश खन्ना) के पीछे नजर आ रहा है। जब आप ‘महाभारत’ ( Mahabharata ) के अन्य सीन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि वो दरबार के पिलर का डिजाइन है जिसे लोग कूलर समझ बैठे।