scriptOptical Illusion: इन चट्टानों के बीच छिपा है एक कुत्ता, 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं | Optical Illusion: Spot the hidden Dog in the mountain rocks within 10 seconds | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: इन चट्टानों के बीच छिपा है एक कुत्ता, 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

Optical Illusion: जब हम दिमाग को चलाते हैं तभी इसकी एक्सरसाइज होती है। जितना अधिक हम इसे चलाते हैं, हमारा दिमाग उतना ही तेज होता जाता है। दिमाग को तेज करने के लिए लोग पहेलियां, पजल्स और ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे सवालों को सॉल्व करते हैं। आपके दिमाग को तेज करने के लिए हम एक ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आएं है। चलिए देखते हैं आप इसे सॉल्व कर पाते हैं या नहीं।

Oct 10, 2022 / 05:51 pm

Archana Keshri

Spot the hidden Dog in the mountain rocks within 10 seconds

Spot the hidden Dog in the mountain rocks within 10 seconds

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें आपके एकाग्रता स्तर को बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होती है। यह आपके ऑब्जर्वेशन स्किल का परीक्षण करने का भी एक शानदार तरीका है। हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन की नई-नई तस्वीरें लेकर आते हैं। आज भी हम आपके लिए एक दिलचस्ल तस्वीर लेकर आए हैं। आज के इस चैलेंज में आपको चट्टानों में छिपे कुत्ते को ढूंढना है। कुत्ते को ढूंढने के लिए आपको इस तस्वीर को बहुत ही ध्यान से देखना होगा। इस चैलेंज का जवाब खोजने के लिए आपके पास केवल 10 सेकंड का समय है।
इस ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर में ढेर सारे चट्टान देख रहे होंगे और कुछ पेड़ भी दिख रहे होंगे। मगर इनके बीच में एक कुत्ता छिपा हुआ है। अगर आप कुत्ते को ढूंढ पाने में सफल हो जाते हैं तो आप उन 1 % लोगो में गिने जाएंगे जो इसे सॉल्व कर पाए हैं। इस तस्वीर को तेज नजर और तेज दिमाग वाले ही अब तक सॉल्व कर पाए हैं। इसे साल्व करने के लिए आपको एकाग्रता की भी जरूरत होगी। क्या आप इस तस्वीर का सोल्यूशन निकालने के लिए तैयार हैं। तो चलिए फिर शुरू करते हैं, आपका समय शुरू होता है अब।…

hidden-dog.jpg

क्या आपको कुत्ता दिखाई दिया? अगर आप कुत्ते को ढूंढ नहीं पाए हैं, तो चलिए आपको एक हिंट देते हैं। इस तस्वीर में कुत्ता कहीं दाईं ओर छिपा हुआ है। अगर आपको कुत्ता दिखाई दे गया है तो आपको बहुत-बहुत बधाई। और अगर आप कुत्ते को अभी-भी नहीं ढूंढ पाए हैं तो कोई बात नहीं हम आपके लिए इसका सॉल्यूशन भी लेकर आए हैं। इसका ऑप्टिकल इल्यूजन का सॉल्यूशन नीचे दी गई तस्वीर में दिया गया है।

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: इन चट्टानों के बीच छिपा है एक कुत्ता, 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं

ट्रेंडिंग वीडियो