खास बात यह है कि, ये गेंडा आपको आसानी से दिखाई नहीं देगा। 99 फीसदी लोग इस गेंडे को ढूंढ निकालने में फेल हो गए हैं। अगर आप 8 सेकेंड में इस गेंडे को खोज निकालते हैं तो आपके पास भी बाज जैसी पैनी नजर हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दिमाग चकरा देनी वाली इस तस्वीर में छिपा है कैदी का चेहरा, ढूंढ लिया तो लाजवाब है आपका IQ लेवल यही नहीं इससे आपकी पर्सनालिटी का राज भी खुल जाता है कि, आप चीजों को बारीकी से देखने की पारखी नजर रखते हैं। आपको आसानी से कोई घुमा नहीं सकता। आपकी सोच बताती है कि, आप काम को जल्दी और अच्छे से कर सकते हैं।
गेंद खेलते हाथियों के झुंड में छिपा है रायनोसोरस
बड़े छोटे हाथियों के झुंड मिलकर एक दूसरे के साथ फुटबाल खेलकर मैच का मजा ले रहे हैं। बेबी एलिफेंट के साथ उनके पेरेंट्स भी तस्वीर में दिखाई देंगे। लेकिन जो चुनौती है वो है, दूसरी प्रजाति का एक जानवर रायनोसोरस।
दरअसल दावा किया गया है कि इन हाथियों के झुंड के बीच एक गैंडा भी छिपकर मैच का लुत्फ उठा रहा है लेकिन वो कहां है, और कैसे छिपा है ये किसी को नहीं पता।
एक जैसे रंग के चलते रायनोसोरस को ढूंढना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। आप अपनी नजरों के थोड़ा बारीकी से तस्वीर में गढ़ाएंगे तो हल मिल जाएगा।
आप अपनी गिद्ध जैसी तेज नजरों का इस्तेमाल करेंगे, तो तस्वीर पर नजर पड़ते ही बिल्कुल बीचों बीच एक जानवर के चेहरे की आकृति हाथियों से थोड़ी जुदा नजर आएगी।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: एक जैसी दिखने वाली इस तस्वीरों में है 7 अंतर, 10 सेकेंड में खोज लिया तो आपका IQ लेवल है शानदार