हमने आपको जो तस्वीर दिखाई है उसमें भी कुछ ऐसा ही धोखा है। एक जैसी दिखने वाली इन तस्वीरों में सात अंतर छिपे हुए हैं। जिन्हें आपको ढूंढकर निकालना है। खास बात यह है कि इन अंतरों को आपको महज 10 सेकेंड में ही खोज निकालना होगा।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस रंग-बिरंगी तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द, 6 सेकेंड में ढूंढ लिए तो आपके पास है बाज जैसी नजरें
अगर आप इस चैलेंज को पूरा कर लते हैं। तो मानकर चलिए कि आपको आईक्यू लेवल लाजवाब है। क्योंकि इतने कम समय में बहुत कम लोग इसके सभी अंतरों को ढूंढ निकाल पाए।
ये हैं दोनों तस्वीरों के बीच 7 अंतर
तस्वीर को जब आप गौर से देखेंगे तो आपको इसमें छिपे अंतर दिखाई देने लगेंगे। इन दोनों तस्वीरों में कुल सात अंतर हैं। पहला अंतर फोटो में मौजूद फोटो फ्रेम है, जो दोनों में रिवर्स लगी हुई है। दूसरा अंतर अंतर केले का है।
पहली फोटो में जहां दो केले हैं वहीं दूसरी में तीन केले हैं। तीसरा अंतर अलमारी के दरवाजे के ऊपर बने बॉक्स जो पहली तस्वीर ये दो हैं जबकि दूसरी में तीन हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दिमाग चकरा देनी वाली इस तस्वीर में छिपा है कैदी का चेहरा, ढूंढ लिया तो लाजवाब है आपका IQ लेवल