टेनेसी राज्य पहले से ही 4,200 से अधिक मौतों के साथ 3,30,000 से अधिक COVID-19 मामलों को दर्ज कर चुका है। डॉक्टरों को अब रोगियों को संभालना मुश्किल हो रहा है। कैथरीन नाम की यह नर्स भी उन्हीं चिकित्साकर्मियों में से एक हैं जो महामारी से निपटने के लिए मोर्चे पर काम कर रही हैं। उनकी पहले और अब की तस्वीर को देखकर लग सकता है कि उन पर तनाव कितना बढ़ गया है।
पहली वाली तस्वीर में 27 वर्षीय नर्स का मुस्कारा चेहरा काफी सुंदर लग रहा है लेकिन दूसरी तस्वीर में पीपीई किट और चेहरे पर बने मास्क के निशान से चेहरा काफी खराब हो चुका है।
कैथरीन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि ‘शनिवार की रात, मैं अपनी शिफ्ट के बीच में थी। मैं मरीज को देखकर जैसे ही कमरे से बाहर निकलकर अपनी पीपीई किट को बाहर निकाला। मेरे दिमाग में ग्रेजुएशन की तस्वीर सामने आ गई। मैं दिखाना चाहती थी कि पहले और अब में मेरा चेहरा कैसा दिखने लगा।’