कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की सीमा को रिजर्व बैंक ने एक जनवरी से बढ़ाने का फैसला किया है। ग्राहक अब इस माध्यम से 2000 के बजाय 5000 रुपए का ट्रांजेक्शन एक बार में कर सकेंगे।
देश में एक जनवरी 2021 से सभी व्हीकल्स के लिए फास्टैग लगवाना अनिवार्य होगा। एक जनवरी 2021 से नए व्हीकल के साथ-साथ दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए वाहनों के लिए भी फास्टैग अनिवार्य कर दिया जाएगा।
देश में कारों की कीमतें 5 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। कई कार कंपनियां जनवरी से कीमतें बढ़ाने की घोषणा भी कर चुकी हैं। हीरो मोटोकॉर्प भी बाइक-स्कूटर्स की कीमतों में एक जनवरी से बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है।
रिजर्व बैंक ने चेक से पेमेंट पर पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है। चेक से पचार हजार से ज्यादा के पेमेंट पर जरूरी डिटेल्स फिर से कन्फर्म करनी होगी। यह नया नियम एक जनवरी से लागू हो जाएगा।
एनपीसीआई ने यूपीआई में प्रोसेस्ड ट्रांजेक्शन के कुल वॉल्यूम पर 30 फीसदी की सीमा लगाई है जो सभी थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स के लिए लागू है। इससे थर्ड पार्टी के जरिए पैसा भेजना महंगा हो जाएगा।