गणेश कुबेर मंत्र
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
अगर कभी ऐसा समय आ जाए कि सिर पर अथाह कर्जा हो जाए, एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो जाएं तो गणेश की पूजा करने के बाद गणेश कुबेर मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से पैसा आने लगता है। यह एक ऐसी पूजा है जो कंगाल आदमी करें तो वो भी करोड़पति बन सकता है। पूजा आरंभ करने के कुछ समय बाद से ही धन के नए स्रोत मिलते हैं और व्यक्ति का भाग्य रातोंरात चमक उठता है।
तांत्रिक गणेश मंत्र
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।
अगर आपके जीवन में ऐसी कोई समस्या आ गई है जिसका समाधान आपको दिखाई नहीं दे रहा और पूरी दुनिया आप पर हावी होती जा रही है और गणेश जी के तांत्रिक मंत्रों का प्रयोग करना उचित रहता है। ऐसा ही एक मंत्र ऊपर दिया गया है। रोजाना सुबह भगवान शिव, पार्वती तथा गणेशजी की पूजा कर इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करना चाहिए। इससे व्यक्ति का बड़े से बड़ा दुख-दर्द भी तुरंत समाप्त होता है। परन्तु इस प्रयोग को करते समय व्यक्ति को पूर्ण सात्विकता के साथ रहना चाहिए तथा क्रोध, मांस, मदिरा व स्त्री संसर्ग से दूर रहना होता है अन्यथा लाभ की जगह हानि भी हो सकती है।