ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली मेट्रो में लड़के ने दो वीडियो को मिलाकर टिकटॉक पर फनी वीडियो बनाया। दरअसल लड़का दिल्ली मेट्रो में सीट पाने के लिए फोन पर कहता दिखता है कि वो चीन से लौटा है, लड़के की इस बात को सुनते ही तुरंत सीट खाली दिखाई देती हैं।
जानें लोगों ने क्यों कहा कोरोना का कैसा डर, जब भारत में ऐसे लोगों का हो बसर..’ देखें Video
लेकिन असल में इस वाकये के पीछे की हकीकत कुछ ओर ही है। वीडियो देखने पर आपको ऐसा लगेगा कि लोगों ने असल में सीट खाली कर दी, मगर उसने दो वीडियो काटकर इस वीडियो को बनाया है। जिससे इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह फेक वीडियो है। ये फेक वीडियो टिकटॉक पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो ( Viral Video ) में देखा जा सकता है कि एक शख्स फोन पर बात करते हुए कह रहा है कि मैं सुबह ही चीन से आया हूं…’यह बात बोलते ही शख्स के आस-पास की सारी सीट खाली हो चुकी थीं। दरअसल इस वीडियो को मॉर्फ कर दिखाया गया है।
चीन से आई बिल्ली भारत के लिए बनी मुसीबत, चेन्नई बंदरगाह के अधिकारियों में मचा हडकंप
इस वीडियो को टिकटॉक पर क्रिएटर कपिल कश्यप ने शेयर किया है, जिसके अब तक 3.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल हो चुके हैं। चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद से वहां जन-जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। यही वजह है कि दुनियाभर में कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है।