scriptप्यार पर भी पड़ी कोरोना की मार, बदल रहा है डेटिंग करने का तरीका | Love During Lockdown: Coronavirus Has Changed Dating | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्यार पर भी पड़ी कोरोना की मार, बदल रहा है डेटिंग करने का तरीका

कोरोनावायरस ( coronavirus ) के चलते पूरी दुनिया में लोगों के प्यार करने पर भी रोक लग गई है। कपल एक दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं।

May 05, 2020 / 07:42 pm

Vivhav Shukla

coronavirus_has_changed_dating.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया को बदल दिया है। एक महीने पहले जो कुछ भी चल रहा था वो सब कुछ बदल गया है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का अभ्यास करना पड़ रहा है। आम तौर पर किसी जान पहचान वाले शख़्स से मिलने के बाद हम जो व्यवहार करते हैं, उसके उलट करना सीखना पड़ रहा है। यहां तक की लोगों ने अपने डेटिंग (Love During Lockdown) करने का अंदाज भी बदल दिया है।

लॉकडाउन में समय काटने का शख्स ने ढूंढा नायाब तरीका, बेडरूम में लगाई 42.2KM की दौड़

कोरोनावायरस के चलते लोग अब मिलने से कतरा रहे हैं। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक 29 वर्षीय शख्स ने बताया कि जब तक इस महामारी की पूरी तरह से रोकथाम नहीं होती तब तक कोई भी डेट पर नहीं जा सकता। दो लोग आपस में मिल भी नहीं सकते।

वहीं कुछ दिनों पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई थी। जो वॉशिंगटन के क्रिकलैंड इलाके में स्थित लाइफ केयर सेंटर के बाहर थी। तस्वीर में दिख रहा था कि 88 साल की डॉरोथी कैंपबेल शीशे के बाहर से अपने पति जीन (89) को देख रही थी और उनसे फोन पर बात कर रही थी। दोनों की शादी को 60 साल हो चुके थे लेकिन दोनों कोरोना के चलते एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं।

रेलवे ने कहा-मजदूरों को नहीं बेचा गया कोई टिकट, राज्य सरकार को देना होगा किराया

लोग अब मिलने की वजाय एक दूसरे से दूर से डेट करना पसंद कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के चलते डेटिंग एप्स का लोग ज्यादा आ रहे हैं । यहां लोग अपने लिए पार्टनर ढूढ़ते हैं और फिर उनसे घंटो बात करते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये अटपटा भी लग रहा है।

 

Hindi News / Hot On Web / प्यार पर भी पड़ी कोरोना की मार, बदल रहा है डेटिंग करने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो