लॉकडाउन में समय काटने का शख्स ने ढूंढा नायाब तरीका, बेडरूम में लगाई 42.2KM की दौड़
कोरोनावायरस के चलते लोग अब मिलने से कतरा रहे हैं। न्यूयॉर्क में रहने वाले एक 29 वर्षीय शख्स ने बताया कि जब तक इस महामारी की पूरी तरह से रोकथाम नहीं होती तब तक कोई भी डेट पर नहीं जा सकता। दो लोग आपस में मिल भी नहीं सकते।
वहीं कुछ दिनों पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई थी। जो वॉशिंगटन के क्रिकलैंड इलाके में स्थित लाइफ केयर सेंटर के बाहर थी। तस्वीर में दिख रहा था कि 88 साल की डॉरोथी कैंपबेल शीशे के बाहर से अपने पति जीन (89) को देख रही थी और उनसे फोन पर बात कर रही थी। दोनों की शादी को 60 साल हो चुके थे लेकिन दोनों कोरोना के चलते एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं।
रेलवे ने कहा-मजदूरों को नहीं बेचा गया कोई टिकट, राज्य सरकार को देना होगा किराया
लोग अब मिलने की वजाय एक दूसरे से दूर से डेट करना पसंद कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के चलते डेटिंग एप्स का लोग ज्यादा आ रहे हैं । यहां लोग अपने लिए पार्टनर ढूढ़ते हैं और फिर उनसे घंटो बात करते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ये अटपटा भी लग रहा है।