10 साल का मासूम तीन महीने में चला 2800 किमी पैदल, ये है चौंकाने वाली वजह
स्पाइडर मैन को मानता है अपना रियल हीरोयथार्थ पलक झपकते ही 8 से 10 फीट दीवार पर चढ़ जाता है। छिपकली की तरह वह अपने पैरों को दीवारों को जमा लेता है। इस अनोखी कला के लिए स्कूल और आसपास के क्षेत्र में वह ‘नन्हा स्पाइडर मैन’ के नाम से मशहूर है। यथार्थ का कहना है कि वह स्पाइडर मैन को अपना रियल हीरो मानता है। स्पाइडर मैन की मूवी को देखकर उसने दीवारों पर चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान वह कई बार गिरा और चोटिल हो चुका है। इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी। एक दिन वह दीवार पर चढ़ने में कामयाब रहा। अब वह तेजी से 10 फीट की दीवार पर चढ़ और उतर सकता है।
किस्मत हो तो ऐसी! 5 साल से थीं सफाईकर्मी, अब उसी ऑफिस बन गईं बॉस
बनना चाहता है आईपीएस
यथार्थ अपनी इस कला को लेकर बेहद खुश है। नन्हा स्पाइडर मैन का कहना है कि मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब स्कूल में लोग मुझे स्पाइडर मैन के नाम से पुकारते हैं। लेकिन बड़े होकर आईपीएस अधिकारी बनना चाहता हूं। उसे भी स्पाइडर मैन की तरह लोगों की और देश सेवा करनी है। यथार्थ का कहना है कि जब शुरू में वो दीवार पर चढ़े तो उन्होंने अपने बड़े भाई को बुलाकर दिखाया। फिर भाई ने परिवार के सभी सदस्यों को बुलाकर दिखाया। हर किसी ने उन्हें समझाया। लेकिन धीरे-धीरे वो अभ्यास करते रहे और अब हर किसी के मन से डर निकल गया। यथार्थ की मां गरिमा बताती हैं कि हमें इसे देखकर काफी डर लगता है क्योंकि इसमें चोट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। मैंने उसको डांट कर मना भी किया था। इसकी शिकायत भी मैंने यथार्थ के पिताजी से की थी। उन्होंने भी उसको समझाया। लेकिन यह दीवार पर चढ़ना बंद नहीं किया।