scriptछोटी बच्ची ने किया अपने पिता के साथ प्रैंक, वीडियो हुआ वायरल | Little girl pranks her father, video goes viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

छोटी बच्ची ने किया अपने पिता के साथ प्रैंक, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग वीडियो देखने मिलते रहते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले शेयर किए गए एक वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पिता के साथ प्रैंक करती दिखाई दे रही है।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 09:37 am

Tanay Mishra

little_girl_pranking_her_father.jpg

Little girl pranking her father

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में दुनियाभर की जानकारी एक जगह पर मिल जाती हैं। सोशल मीडिया की वजह से दुनिया जैसे सिमट सी गई है। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ नया देखने को मिलता रहता है। लोग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। इनमें से जहाँ कुछ काफी अजीब होते हैं, तो कुछ प्यारे भी होते हैं। इनको देखकर लोगों को खुशी मिलती है, साथ ही ऐसे फोटो/वीडियो वायरल भी हो जाते हैं। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक प्यारा वीडियो शेयर किया गया जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने पिता के साथ प्रैंक करती नज़र आ रही है।

छोटी बच्ची ने किया अपने पिता के साथ प्रैंक

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले शेयर किए गए इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची अपने पिता के साथ प्रैंक करती नज़र आ रही है। एक नन्ही बच्ची अपने पिता की फरमाइश पर उसके लिए खाने की एक डिश तैयार करती है। बच्ची सबसे पहले एक प्लेट लेती है और उसमें चॉकलेट सिरप रख देती है। इसके बाद वह बर्तन धोने में इस्तेमाल किए जाने वाले दो स्क्रब्स लेती है और चॉकलेट सिरप में उन दोनों स्क्रब्स को रोल करते हुए कवर कर देती है। इससे ये दोनों स्क्रब्स चॉकलेट केक की तरह दिखने लगते हैं। फिर यह बच्ची इन दोनों पर कुछ स्प्रिंकल्स भी लगा देती है और प्लेट में चाय के एक कप के साथ इन दोनों नकली चॉकलेट केक्स को लेकर अपने पिता के पास लेकर जाती है।

इसके बाद यह बच्ची दरवाजे के बाहर खड़ी होकर देखती है। बच्ची का पिता जैसे ही स्क्रब्स को चॉकलेट केक समझकर खाने के लिए उठाता है और पहली बाईट लेता है, वैसे ही उसे सच का पता चल जाता है। यह देखकर बच्ची भी ठहाका लगाकर हंस पड़ती है।


यह भी पढ़ें

इस महिला पुलिस ऑफिसर को देखकर गिरफ्तार करने की माँग करते हैं लोग, जानिए वजह

लोगो को पसंद आया वीडियो


ट्विटर यूज़र्स को भी यह वीडियो पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को 1 लाख 52 हज़ार लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 2,983 लाइक्स, 547 रीट्वीट्स, 44 कोट ट्वीट्स और 50 रिप्लाईस आ चुके हैं। लोग इस वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और रिप्लाईस में बच्ची के मासूम प्रैंक को प्यारा बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बंदरों ने इस्तेमाल किया स्मार्टफोन, किरेन रिजिजू ने शेयर किया मज़ेदार Viral Video

Hindi News / Hot On Web / छोटी बच्ची ने किया अपने पिता के साथ प्रैंक, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो