साल 2004 में लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी पेरिस में की थी। उस दिन फ्रांस की राजधानी पेरिस को मानों किसी दुल्हन की तरह सजाया गया हो। लक्ष्य मित्तल ने अपनी बेटी वनीशा की शादी के लिए पेरिस में 17वीं सदी में बने वॉक्स ले वियोकोम्टे महल को चुना था। पूरे छह दिन चले इस कार्यक्रम में किसी चीज की कमी नहीं थी। लक्ष्मी मित्तल के शक्तिशाली होने का प्रमाण यहां से मिलता है कि जब वह अपनी बेटी की शादी कर रहे थे तो पेरिस की सरकार ने भी उनकी हर संभव मदद भी की थी।
साल 2003 में वनीशा की सगाई में लक्ष्मी मित्तल ने फ्रांस के रॉयल पैलेस को चुना था। लक्ष्मी मित्तल के अनुरोध पर रॉयल फैमिली उन्हें अपना राजमहल देने को तैयार हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट ने अनुसार, लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में पूरे पेरिस में बॉलीवुड का जमावड़ा लग गया था। उस महफिल में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर डिजाइनर्स, एंटरटेनर्स, मेहंदी आर्टिस्ट या मशहूर कुक सभी शामिल थे। विदेशी मीडिया ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उस शादी में करीब 10 हजार गेस्ट्स शामिल हुए थे। हालांकि दुखद यह भी रहा कि शादी के 10 साल बाद 2014 में वनीशा का तलाक हो गया।