यह भी पढ़ें – गरीब बच्चे के लिए टीचर बना ट्रैफिक पुलिसकर्मी, सड़क किनारे बैठकर कराता है पढ़ाई सैम ने अपने इस बिजनेस का नाम On The Case 4U रखा है। फिलहाल सैम हर हफ्ते में करीब 50 फोनकवर ऑनलाइन बेच रहा है। इसके अलावा यूके के कई शॉपिंग माल्स में वेंडिंग मशीन के जरिए भी सैम के बनाए फोन कवर्स बिक रहे हैं।
यही नहीं इस काम के अलावा सैम टिकटोक और इंस्टाग्राम के जरिए भी अपने प्रॉडक्ट की सेल कर रहा है। यानि कमाई का कोई भी जरिया सैम नहीं छोड़ता।
17 वर्षीय सैम भले ही लखपति बनाकर चर्चा में आ गया है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसने भी कड़ी मेहनत की है। उसके लिए लाइफ आसान नहीं थी। सैम को आटिज्म है। लेकिन वो अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता था। लिहाजा कुछ करने के लिए सैम ने ऑनलाइन फोन कवर्स बनाना सीख लिया।
इसके बाद कई महीने की रिसर्च में इन्हें बेचने के तरीके पर फोकस किया। 18 महीने में उसने जो कुछ कमाया है उसपर सैम को काफी गर्व है। सैम की कामयाबी हर तरफ चर्चा हो रही है। जो भी सैम के इस काम के बारे में जानता है वो उसकी तारीफ किए बगैर नहीं रहता। ऑटिज्म के बावजूद सैम के टैलेंट ने उसे अपनी पहचान बनाने में मदद की।
सैम की मां हन्ना के मुताबिक, बचपन में सैम को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ा। उसे स्कूल में काफी चिढ़ाया जाता था। यहां तक कि उसके स्कूल टीचर्स भी उसे नाकमायाब बताते थे, लेकिन हन्ना को यकीन था कि एक दिन उसका बेटा उसका नाम रोशन करेगा।
अब सैम की अचीवमेंट पर उसे काफी गर्व है। सैम पहले सादे फोन कवर्स खरीदता है और फिर उसके ऊपर अपने प्रिंटिंग प्रेस के जरिये बनाए गए डिजाइंस को ट्रांसफर करता है। इस तरह 18 महीने में उसने दो लाख रुपए कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें – महिला का दावा, मरे हुए लोग करते हैं मदद, पिता की मौत से पहले ही देख लिया था सपना