आंकड़ों की बात की जाए तो यह मंदिर करीब 5 हजार साल पुराना है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री मोदी साल 2008 में भी इस मंदिर में आए थे और इस बार यह उनका दूसरा दौरा है। केरल में स्थित यह मंदिर भगवान कृष्ण का पहला मंदिर माना जाता है जिसे दक्षिण के द्वारका के नाम से भी लोग जानते हैं। केरल के त्रिशूर से यह मंदिर लगभग 29 कि.मी. की दूरी पर स्थित है और वहां के लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक है।
पुराणों में भी इस मंदिर का जिक्र किया गया है। इस मंदिर के देवता भगवान कृष्ण हैं जो बालरूप में यहां विराजमान हैं। भगवान कृष्ण ने हाथों में शंख. चक्र, कमल का फूल लिया हुआ है। कहा जाता है कि हज़ारों साल पुराने केरल के इस प्राचीन कृष्ण मंदिर का निर्माण 1638 ईस्वी में दोबारा कराया गया था। इस मंदिर की खास बात ये है कि यहां केवल हिंदुओं को प्रवेश करने की अनुमति है अन्य धर्म के लोगों का प्रवेश यहां वर्जित है।
इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बहुत अधिक है इसलिए लोगों के बीच इसकी मान्यता की वजह से यह मंदिर भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक है। सुरक्षा की दृष्टि से भी इस मंदिर में खास इंतज़ाम किए गए हैं जिसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल और कैमरे ले जाने की इजाज़त नहीं है।