सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
इस कपल ने अपना जेंडर बदलने की प्रक्रिया दो साल पहले शुरू की थी। अब शहद गर्भवती हैं। उनके बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिया ने जहाद के साथ एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में जहाद प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं। यह कपल पिछले तीन साल से साथ रह रहा है। कपल ने बताया कि जब हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों से अलग होना चाहिए।
मां बनना चाहती थी जिया, इसलिए लिया यह निर्णय
सोशल मीडिया पोस्ट पर मलयालम में लिखी गई कहानी के मुताबिक, जिया ने कहा कि हम एक बच्चा चाहते थे ताकि इस दुनिया में हमारे बाद भी कोई हो, इसलिए हमने ऐसा निर्णय लिया है। मैं मां बनने के मेरे सपने और जाहद के पिता बनने के सपने को साकार करने वाले हैं। जिया ने कहा जाहद आठ महीने के प्रेग्नेंट हैं। मैं जन्म से या शरीर से एक महिला नहीं था, लेकिन मेरा सपना था कि मुझे कोई ‘मां’ कहे।
पहले बच्चे को गोद लेना चाहता था यह कपल
जानकारी के मुताबिक, ट्रांसजेंडर कपल ने पहले बच्चा गोद लेकर अपने मां और पिता बनने की योजना बनाई थी लेकिन इस प्रक्रिया में कानूनी चुनौतियां थीं जिसके कारण उन्होंने इस योजना को पीछे छोड़ दिया और फिर जाहद ने मां बनने के लिए डॉक्टरों से संपर्क किया। कोझीकोड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की एक टीम का कहना है कि गर्भधारण करने में कपल को कोई शारीरिक चुनौती नहीं हुई, जबकि दोनों जेंडर परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजर रहे थे।
पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान नहीं हटाया गया गर्भाशय
बता दें, जिया एक पुरुष के रूप में पैदा हुए और एक महिला में बदल गए। जाहद एक महिला के रूप में पैदा हुए और एक पुरुष में बदल गए। बताया जा रहा है कि पुरुष बनने की सर्जरी के दौरान जाहद के गर्भाशय और कुछ अंगों को हटाया नहीं गया था। जिसके चलते वह गर्भवती हुए हैं। हालांकि, सर्जरी के दौरान जाहद के स्तनों को हटा दिया गया था। ट्रांस कपल ने तय किया है कि बच्चे को मिल्क बैंक से ब्रेस्ट मिल्क पिलाया जाएगा।
डिलीवरी के बाद अपना इलाज जारी रखेगा कपल
जिया कोझिकोड की रहने वाली हैं और जहाद तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। ट्रांसजेंडर पहचान का पता लगने के बाद से दोनों ने अपने परिवारों को छोड़ दिया है और साथ ही रहते हैं। जिया ने बताया दोनों कपल ट्रांस पुरूष और ट्रांस महिला बनने की इस यात्रा को वह जारी रखेंगे। मैं अभी भी ट्रांस महिला बनने के लिए अपना इलाज जारी रख रही हूं। जहाद भी डिलीवरी के 6 महीने बाद ट्रांस मैन बनने के लिए अपना इलाज फिर से शुरू करेंगे।