जब मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर चलवाई थी गोली, पल भर में लग गया था लाशों का ढेर यह मामला
केन्या (
Kenya ) का है जहां के कागांडा में रहने वाले 45 साल के शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में जानकर आपको दशरथ मांझी की याद आ जाएगी। बता दें कि इस शख्स का नाम निकोलस मुशामी है। निकोलस जिस जगह पर रहते हैं वो काफी पिछड़ा हुआ इलाका है। इस इलाके में सड़क नहीं थी और शहर तक जाने के लिए उन्हें काफी मशक्क्त करनी पड़ती थी जिसमें काफी समय बर्बाद होता था। फिर एक दिन परेशान होकर निकोलस ने एक चौंकाने वाला फैसला किया।
Thanos ने मचाया Google पर बवाल, Avengers Endgame का ये विलेन गायब कर रहा सारे सर्च रिजल्ट्स दरअसल निकोलस ने अपने गांव (
village ) से शहर तक एक सड़क बनाने का फैसला किया वो भी अकेले, उनके सामने कई सारी मुश्किलें थीं क्योंकि उनके पास सड़क बनाने के लिए कोई मशीन नहीं थी बल्कि उन्हें कुछ गिने चुने औजारों से ही ये काम करना था। निकोलस ने अपने गांव के लोगों से मदद करने की गुहार लगाईं थी लेकिन कोई आगे नहीं आया लेकिन इससे निकोलस रुके नहीं बल्कि उन्होंने अकेले ही 1 किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली और अब वो अपने गांव के हीरो बन चुके हैं।